ऋषभ पंत का आया ऐसा दिल जीतने वाला बयान, वर्ल्ड कप में शामिल ना होने का दर्द तो था ही लेकिन..

Updated: Tue, Apr 23 2019 12:01 IST
Twitter

23 अप्रैल। ऋषभ पंत (नाबाद 78) और शिखर धवन (54) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

दिल्ली की जीत में ऋषभ पंत हीरों बने और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे भी गए। ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि यकिनन उनके मन में वर्ल्ड कप सिलेक्शन को लेकर बात चल रही थी।

इसके अलावा पंत ने कहा कि वर्ल्ड कप में चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था। लेकिन जब वर्ल्ड कप में सिलेक्शन की बात खत्म हुई तो मैंने अपने खेल पर फोकस किया।

राजस्थान के खिलाफ खेली गई पारी को लेकर पंत ने कहा कि विकेट अच्छा था और मैंने इसका फायदा उठाया। हमारी टीम में हर किसी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ इन सभी बातों को लेकर बातचीत करता रहा है।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें