15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए होगा भारतीय टीम का चयन, उससे पहले ऋषभ पंत ने कह दी इतनी बड़ी बात

Updated: Tue, Apr 09 2019 18:57 IST
Twitter

9 अप्रैल। 15 अप्रैल को भारतीय चयनकर्ता वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं। ऐसे में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक खास बयान दिया है।

ऋषभ पंत ने कहा है कि यदि उनका चयन वर्ल्ड कप की टीम में होता है तो यह सपनों के सच होने जैसा होगा। गौरतलब है कि हर किसी की नजर इस बात पर है कि पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाएगा।

ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत ने कहा है कि वो भारतीय टीम के लिए मैच जीतने चाहते हैं। यदि उनका चयन वर्ल्ड कप की टीम में होता है तो यह उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।

आपको बता दें कि हाल के समय में छोटे फॉर्मेट में जिस तरह से ऋषभ पंत आउट होेते है उससे उनपर ये आरोप लग है कि वो अपना विकेट अहम समय में गसत शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। यानि ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में चयनकर्ता ऋषभ पंत को मौका देते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें