वर्ल्ड कप में बारिश के कारण मैचों का मजा हो रहा है किरकिरा, ऐसे में आईसीसी ने किया यह ऐलान
12 जून। वर्ल्ड कप का जुनून क्रिकेट फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक तरफ जहां क्रिकेटरों का बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को फैन्स को मिल रही है तो वहीं बारिश के कारण मैच भी रद्द हो रहे हैं जो वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा कर रहा है।
बारिश के कारण वर्ल्ड कप में 3 मैच रद्द हो चुके है जिससे फैन्स पूरी तरह से आईसीसी से खफा नजर आ रहे हैं। क्रिकेट फैन्स आईसीसी से दरखास्त कर रहे हैं कि बारिश के कारण रद्द होने वाले मैचों के लिए एक रिजर्व डे जरूर रखा जाए।
ऐसे में आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि 45 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में अगर रिजर्व डे रखा जाए तो यह टूर्नामेंट काफी लंबा हो जाएगा। डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि इस बात की कोई गारंटी भी नहीं दी जा सकती है कि रिजर्व डे के दिन बारिश होगी ही नहीं।
डेविड रिचर्डसन ने कहा की लीग मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। डेविड रिचर्डसन ने सीधे तौर पर कहा कि लीग मैचों के लिए रिजर्व डे रखना मुमकिन नहीं है।
अब ये देखना होगा कि आने वाले मैचों में बारिश कितना कहर बरपाती है और किस टीम की किस्मत को गच्चा देती है।