भारत में बनेगी वर्ल्ड की तीसरी 'ड्रॉप-इन' क्रिकेट पिच
तिरुवनंतपुरम, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद विश्व की तीसरी ड्रॉप-इन पिच यहां कारियावाटोम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में लाई जाएगी। इस बात की घोषणा सोमवार को की गई। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
केरला स्पोट्स फेसीलिटी लीमिटेड (केएसएफएल) के निदेशक अनिल कुमार पानडाला ने कहा कि इसकी घोषणा केरल क्रिकेट संघ (केसीए) और केएसएपएल के बीच हुए समझौते के बाद की गई है। केएसएफएल स्टेडियम की देखरेख करती है और 180 दिनों तक इसे उपयोग में ले सकती है। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का सबसे अमीर खिलाड़ी है सबजे कंजूस
ड्रॉप-इन क्रिकेट पिच वह होती हैं जिन्हें कहीं और बनाया जाता है और मैच से पहले एक निश्चित जगह पर लाया जाता है। इस सुविधा से मैदान में दूसरे अन्य खेल भी आयोजित किए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम
पानडाला ने कहा, "इसका खर्च हमें तकरीबन आठ से दस करोड़ का आएगा। हमें उम्मीद है कि यह अगले साल तक तैयार हो जाएगी। जब यह पूरी हो जाएगी तो यह तीसरा मैदान होगा जहां इस तरह की पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) और न्यूजीलैंड के ईडन पार्क मैदान पर इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। यह स्टेडियम तभी चल पाएगा जब हमें इस तरह की सुविधा मिलेगी।"
इस मैदान को 375 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस स्टेडियम की क्षमता 50,000 की है। इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और फुटबाल की नियामक संस्था फीफा से मान्यता प्राप्त है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाएगी सबसे बड़ा और खास रिकॉर्ड
केसीए के अध्यक्ष टी.सी. मैथ्यू ने कहा, "केसीए का यह अनुबंध अगले 11 साल के लिए है। हम इस स्टेडियम को साल में 180 दिनों तक उपयोग में ले सकते हैं। इससे पहले इस शहर में 1989 में अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित किया गया था। हमें उम्मीद है कि हम इस साल अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन कर सकेंगे। यह अगले आईपीएल में आयोजन स्थल भी होगा।"