WTC Final: भारत का रास्ता हुआ साफ, इंग्लैंड के जीतने पर भी फाइनल की दौड़ से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया

Updated: Wed, Mar 03 2021 13:17 IST
Image Source: Google

World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर इंग्लैंड भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला था लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार अगर इंग्लैंड चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत को हरा भी दे तब भी ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकता है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक आईसीसी क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की गई फॉर्मल शिकायत पर नजर डाल रहा है। दरअसल इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका जाकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी लेकिन कोविड का हवाला देकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह दौरा टाल दिया था। 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह टेस्ट सीरीज भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण थी। आईसीसी में सीए के खिलाफ फॉर्मल शिकायत दर्ज हो चुकी है। अब अगर ICC ऑस्ट्रेलिया के अंक कम करने का फैसला करता है, तो WTC के फाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा भले ही इंग्लैंड भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट जीत भी जाए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी द्वारा निर्धारित समय सीमा को पूरा करने के लिए इस सप्ताह के अंत तक का समय दिया गया है ताकि यह सूचित किया जा सके कि इस मामले को अच्छी विश्वास वार्ता के माध्यम से हल किया गया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें