टीम इंडिया का WTC Final का सपना लगभग चकनाचूर, अब राम भरोसे है टीम इंडिया के समीकरण
WTC Points Table 2023-25 After Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी अपना दावा मजबूत कर लिया है और वो ताजा पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर चुके हैं।
इस बीच, अगर भारतीय फैंस ये सोच रहे हैं कि भारतीय टीम रेस से बाहर हो गई है तो आप गलत हैं लेकिन एक सच ये भी है कि अब भारत की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं है। उन्हें सिडनी टेस्ट जीतना होगा और बाद में ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंकाई टीम भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया का PCT 61.46 हो गया है और वो भारत से काफी आगे हो गए हैं।
भारतीय टीम PCT 52.78 के साथ तीसरे स्थान पर ही है। मजेदार पहलू ये है कि ऑस्ट्रेलिया की जीत ने ये भी सुनिश्चित कर दिया है कि श्रीलंका भी फाइनल की रेस में बना रहेगा। श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो जाए और इसके बाद अगर वो ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देते हैं, तो श्रीलंका नाटकीय रूप से WTC फाइनल में जगह बना सकता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, सभी जानते हैं कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है और सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में अब दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर है और अगर भारतीय टीम को अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उन्हें हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा।