सुरेश रैना ने बोला,CSK के इन 2 खिलाड़ियों को बनाना चाहूंगा लॉकडाउन पार्टनर, धोनी का नाम नहीं 

Updated: Sat, May 30 2020 12:29 IST
BCCI

नई दिल्ली, 30 मई| सुरेश रैना ने कहा है कि वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सपुर किंग्स में से रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो को लॉकडाउन में बतौर भारतीय और विदेशी क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे। रैना ने फ्रेंचाइजी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। मुझे उनकी कंपनी पसंद है। वह मेजदार हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं उनके फार्महाउस पर लॉकडाउन बिताना पसंद करूंगा। उनका घोड़ा चलाऊंगा और उनसे कहूंगा कि मुझे घोड़ा चलाना सिखाओ। हम सर्वश्रेष्ठ खाना खा सकते हैं।"

रैना से जब पूछा गया कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को अपना क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे तो उन्होंने ब्रावो का नाम लिया।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं ब्रावो को चूनूंगा। इस लॉकडाउन में आपको डांस करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह आपको अलग-अलग गानों पर डांस करवा देंगे यहां तक की नए गाने भी बनवा देंगे। इसलिए मैं विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें चुनूंगा।"

रैना, जडेजा और ब्रावो की तिगड़ी ने चेन्नई की सफलता में काफी योगदान दिया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें