भारत का कोच बनना चाहूंगा : वार्न

Updated: Fri, Apr 01 2016 19:49 IST

मुंबई, 1 अप्रैल (Cricketnmore): ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने शुक्रवार को कहा कि अगर निकट भविष्य में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने का प्रस्ताव मिलता है तो वह उसे नकारेंगे नहीं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री इस सयम टीम के निदेशक हैं। वह टी-20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ सकते हैं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम के लिए पूर्णकालिक कोच की नियुक्ति कर सकती है। 

वार्न ने कहा है कि उन्होंने क्रिकेट से सबंधित किसी भी चीज के लिए कभी भी ना नहीं कहा है और अगर भारतीय टीम के कोच बनने का मौका उन्हें मिलता है तो वह इसको ठुकराएंगे नहीं। 

वार्न ने कहा, "मैं भारतीय टीम के साथ काम करना पसंद करूंगा। वह काफी शानदार और प्रतिभाशाली टीम है। टीम पर काफी दबाव रहता है। करोड़ों लोग भारतीय टीम का समर्थन करते हैं, अगर आप गलती करेंगे तो मुसिबत में पड़ जाएंगे। अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं इसके बारे में सोचूंगा।" 

उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी अपनी जिंदगी में ना नहीं कहा है। मैं हमेशा हर चीज के लिए तैयार रहा हूं चाहे वह भारतीय टीम का कोच बनने की बात हो, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम का कोच या इंग्लैंड का कोच बनने की बात हो। मैं हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहना चाहता हूं। मैं कामेंट्री करना पसंद करता हूं और मुझे उम्मीद है कि लोगों को मुझे सुनना अच्छा लगता होगा। मैं नहीं जानता कि मैं अभी कोच बनने के लिए तैयार हूं। हो सकता है कुछ दिनों बाद में इसके लिए तैयार हो जाऊं लेकिन मैंने कभी मौके को ना नहीं कहा।" 

भारत को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

वार्न ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की भी तारीफ की है। 

उन्होंने कहा, "जब आपके पास कोहली जैसा बल्लेबाज होता है तो इसका मतलब आपके पास कोरा कागज है और आपको टी-20 के लिए खिलाड़ी चुृनना है, मेरे लिए वह कोहली होंगे। मैं उन्हें नंबर3 के लिए टीम में शामिल करूंगा। उसके बाद मैं क्रिस गेल को टीम में शामिल करूंगा।"

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें