मैं देश के लिए पूछ रहा हूं, क्या तुम अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलोगे बेन स्टोक्स ?

Updated: Mon, Nov 14 2022 18:02 IST
Image Source: Google

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस समय टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने जो पाकिस्तान के खिलाफ किया वो कुछ नया नहीं था। इससे पहले भी वो कई अद्भुत पारियां खेल चुके हैं और आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में वैसी ही एक पारी देखने को मिली। उनकी 49 गेंदों में 52 रनों की पारी ने इंग्लैंड को एक और वर्ल्ड कप जितवा दिया लेकिन इसी बीच फैंस को एक चिंता भी सताने लगी है क्योंकि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में स्टोक्स नहीं होंगे।

स्टोक्स ने इसी साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मगर उनकी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पारी देखने के बाद पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन ने इंग्लिश ऑलराउंडर से एक खास अपील की है। वॉन ने कहा है कि पूरा देश चाहता है कि स्टोक्स अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलें।

स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, '“क्या आप अगले साल के 50 ओवर के विश्व कप में खेल सकते हैं प्लीज़ बेन स्टोक्स ! ये मैं पूरे देश के लिए पूछ रहा हूं।”

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वॉन की इस अपील का स्टोक्स पर कितना असर होता है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल स्टोक्स ने इंग्लिश क्रिकेट के लिए जो किया है वो शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी कर पाए। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले स्टोक्स ने 2019 विश्व कप फाइनल में भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने उस मैच में 98 गेंदों में 84 रन बनाकर इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताब जीतने में मदद की थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर स्टोक्स अगले साल वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं तो ये इंग्लिश टीम के लिए एक बड़ा झटका होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें