IPL 2020: जीत के बाद भी नाखुश हैं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक,कहा मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेशक बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को मात दे अपनी दूसरी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए,। राजस्थान यह मैच 37 रनों से हार गई। राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन तक ही पहुंच पाई।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा। कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। यह शानदार मैच था। कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी।
कार्तिक ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, शुभमन गिल ने जिस तरह से शुरुआत की वो मुझे अच्छा लगा। आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने जिस तरह से खेला उससे भी मैं खुश हूं। अच्छी बात यह थी कि युवा खिलाड़ी कैच के लिए जा रहे थे, चाहे वो कितना भी ऊंचा क्यों न हो। यह काफी खास है। उनके लिए यहां आकर अपना खेल खेलना शानदार था।
IPL 2020: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने से सिर्फ 2 रन दूर, आजतक सिर्फ दो खिलाड़ी कर पाए हैं ऐसा