WPL 2023: किम गर्थ का पंजा गया बेकार, यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया

Updated: Mon, Mar 06 2023 08:31 IST
Image Source: Twitter

वुमेंस प्रीमियर लीग का का तीसरा मैच यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मैच को यूपी ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं गुजरात का अभी खाता खुलना बाकी है। गुजरात को पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रन के विशाल अंतर से हराया था। 

तीसरे मैच में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण नहीं खेल पायी। उनकी जगह स्नेह राणा ने टीम की कमान संभाली। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 7 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा एशले गार्डनर ने 19 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 और सबभिनेनी मेघना ने 15 गेंद में 5 चौको की मदद से 24 रन बनाये। 

वहीं अंत में हेमलता यादव ने तेजी से 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये। इस वजह से यूपी 160 का स्कोर पार करने में सफल रहा। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने लिए। उनके अलावा अंजली सरवानी और तहलिया मैकग्राथ ने एक-एक विकेट लिया।  

यूपी वॉरियर्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान एलिसा हीली और श्वेता सहरावत आयी। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रहीं क्योंकि हीली को तीसरे ही ओवर में किम गर्थ ने 7(8) रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया। इस ओवर में उन्होंने सहरावत (5) और तहलिया मैकग्राथ (0) को आउट किया। आपको बता दे कि गर्थ को डिएंड्रा डॉटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

यूपी के लिए किरण नवगिरे ने 43 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने सोफी एक्लेस्टोन के साथ 70(26)* रन की साझेदारी कर टीम को 19.5 ओवरों में जीत दिलवा दी। हैरिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं एक्लेस्टोन ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22* रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट किम गर्थ ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 36 रन देते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड और मानसी जोशी ने एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें