वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोफी मोलिनेक्स (Sophie Molineux) और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद मेंस आरसीबी के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने वीडियो कॉल के जरिये टीम को बधाई दी। आरसीबी की मेंस टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाए है। वहीं वूमेंस टीम ने दूसरे सीजन में ही खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 

Advertisement

दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट श्रेयंका पाटिल को मिले। 3 विकेट  सोफी मोलिनेक्स ने हासिल किये। आशा शोभना ने 2 विकेट लिए। 

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल मैच को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर और 115 रन बनाकर जीत लिया। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 4 चौको की मदद से 35* रन की पारी खेली। सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली की तरफ से एक-एक विकेट शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने लिया। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, दिशा कसाट, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: Live Score

दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार