WPL 2026 Points Table: RCB जीत के चौके से टॉप पर बरकरार, दिल्ली कैपिटल्स का हुआ बुरा हाल

Updated: Sun, Jan 18 2026 08:39 IST
Image Source: BCCI

WPL 2026 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मौजूदा सीजन में आऱसीबी की यह लगातार चौथी जीत है औऱ वह मुंबई इंडियंस के बाद टूर्नामेंट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है, जिसने अपने शुरू के चार या उससे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। 

लगातार चार जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उसके 8 पॉइंट्स हो गए हैं औऱ नेट रनरेट +1.600 हो गया है। 

वहीं दिल्ली को चार मैच में तीसरी हार मिली है और टीम पॉइंट्स टेबल में -0.856 के रनरेट के साथ सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है। इन दोनों के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स औऱ यूपी वॉरियर्स 2-2 जीत के साथ क्रमश: दूसरे,तीसरे और चौथे नंबर पर है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए औऱ निचले क्रम में लुसी हेमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन सी पारी खेली। टीम की छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। 

इसके जवाब मे आऱसीबी की टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों की पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़कर 96 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा जोर्जिया वॉल ने 42 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए।

मंधाना और वॉल के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 गेंदों में 142 रन की शानदार साझेदारी हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें