स्मृति मंधाना से शेफाली वर्मा तक, WPL Auction में बिकने वाली मौजूदा भारतीय टीम की फाइनल कीमत
Womens Premier League Auction Player List 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है। स्मृति मंधाना से लेकर शेफाली वर्मा तक कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो इस ऑक्शन में करोड़पति बनी हैं। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में जारी नीलामी में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वुमेनस आईपीए के इतिहास में बिकने वाली पहली क्रिकेटर बनी हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है और यह अब तक सबसे ऊंची बोली है। इसके अलावा WPL Auction में बिकने वाली मौजूदा भारतीय टीम जो इस वक्त वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए साउथ अफ्रीका में है उसकी फाइनल कीमत कुछ इस प्रकार नजर आती है।
स्मृति मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिक्स 2.20 करोड़, हरमनप्रीत कौर 1.80 करोड़, शेफाली वर्मा 2 करोड़, हरलीन देओल 40 लाख, दीप्ति शर्मा 2.60 करोड़, पूजा वस्त्राकर 1.90 करोड़, शिखा पांडे 60 लाख, यास्तिका भाटिया 1.50 करोड़, ऋचा घोष 1.90 करोड़, राधा यादव 40 लाख, रेणुका सिंह 1.50 करोड़, अंजलि शेरवानी 55 लाख, राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख में बिकी हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तानी लड़कियों में दिखी पाकिस्तानी लड़कों की झलक, फील्डिंग ऐसी की छूट जाएगी हंसी
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले मार्की सेट में तीन खिलाड़ियों पर 12 करोड़ के पर्स का लगभग 50% खर्च कर दिया। आरसीबी ने स्मृति मंधाना के अलावा रेणुका सिंह को 1.5, ऋचा घोष को 1.9 और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा।