ऋद्धिमान साहा ने Duleep Trophy खेलने से किया इंकार, कारण जानकर करोगे सलाम

Updated: Thu, Jun 15 2023 14:18 IST
Wriddhiman Saha (Image Source: Google)

Wriddhiman Saha, Duleep Trophy: विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने आगामी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने से इंकार कर दिया है। ऋद्धिमान साहा ने यह बड़ा फैसला भारतीय युवाओं को अधिक मौका देने के उद्देश्य से किया है। साहा का मानना है कि भारतीय टीम में अब उनकी जगह नहीं बन रही ऐसे में उनका दलीप ट्रॉफी में खेलने का कोई मतलब नहीं है। अगर इसके बावजूद वह यह टूर्नामेंट खेलेंगे तो ऐसे में वह किसी युवा खिलाड़ी का मौका छीनना मात्रा होगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई को ईस्ट जोन के एक कमेटी मेंबर ने साहा का दलीप ट्रॉफी में ना खेलने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, 'ऋद्धिमान साहा बोले दलीप ट्रॉफी युवाओं के लिए है। अगर मैं अब भारत के लिए कभी नहीं खेलने वाला हूं तो यह (दलीप ट्रॉफी खेलना) किसी युवा खिलाड़ी को अपनी दावेदारी पेश करने से रोकना होगा और इसका कोई मतलब नहीं बनता।'

बता दें कि 38 वर्षीय ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने भविष्य को ध्यान में रखकर ऋषभ पंत को साहा की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। तब से लेकर अब तक साहा को दोबारा टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। यही वजह है साहा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना फ्यूचर देखकर दलीप ट्रॉफी खेलने से मना किया है।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला 28 जून से खेला जाएगा। ऋद्धिमान साहा के दलीप ट्रॉफी खेलने से मना करने के बाद अब ईस्ट जोन की टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल को जोड़ लिया गया है। ईस्ट जोन की टीम ईशान किशन को टीम में रखना चाहती थी, लेकिन ईशान भी आगामी वेस्टइंडीज सीरीज को ध्यान में रखकर यह टूर्नामेंट खेलने से इंकार कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें