पाँचवे दिन भी मैदान में नहीं उतरे रिद्धिमान साहा

Updated: Mon, Nov 29 2021 14:11 IST
Cricket Image for पाँचवे दिन भी मैदान में नहीं उतरे रिद्धिमान साहा (Image Source: Google)

भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा गर्दन में अकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में, केएस भरत विकेटकीपिंग कर रहे हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दूसरी पारी में रहते हुए रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई। विकेट कीपिंग के दौरान उन्हें समस्या हो रही थी। केएस भरत उनकी अनुपस्थिति में विकेट कीपिंग करेंगे।'

चौथे दिन साहा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक मजबूत बढ़त दिलाई। आंखों को साफ दिखाई दे रहा था कि साहा ने गर्दन को परेशानी से बचाने के लिए बल्ले का रुख थोड़ा बदल लिया था।

गर्दन के स्थान पर भरत ने टॉम लैथम की स्टंपिंग करते हुए और दो कैच लेकर पहली पारी में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारत ने 234/7 पर पारी घोषित करने के बाद न्यूजीलैंड के लिए 284 का लक्ष्य रखा है। मेजबान को दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए पांचवें दिन नौ विकेट लेने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें