भारत के फील्डिंग कोच आर. श्रीधरन ने इसे माना, ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा में बेस्ट विकेटकीपर !
29 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधरन का मानना है कि जडेजा सम्भवत: इस दशक के श्रेष्ठ भारतीय फील्डर हैं। बीसीसीआई ने श्रीधर का करार बढ़ा दिया है। श्रीधर की देखरेख में बीते कुछ सालों मे भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।श्रीधर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में स्तरीय सुधार उनके 'माइंडसेट' और 'फिटनेस' के कारण आया है और यही कारण है कि आज भारतीय टीम तीनों फॉरमेट में अव्वल है।
इसके साथ - साथ श्रीधर ने वर्तमान में भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को लेकर बयान दिया है। खासकर दोनों की तुलना पर कहा कि दोनों की तुलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, एक युवा है तो दूसरा अनुभवी, साहा हमारा वर्तमान है तो ऋषभ टीम का भविष्य और दोनों काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
श्रीधर ने सीधे तौर पर कहा कि रिद्धिमान साहा भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के बेस्ट विकेटकीपर हैं। इसकी झलक आपने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में देख ही लिया है। श्रीधर ने कहा कि टेस्ट में साहा ही विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।