वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से धवन बाहर, संजू सैमसम की वापसी, रिद्धिमान साहा भी हुए चोटिल !
27 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली की तरफ से खेल रहे शिखर धवन चोटिल चोटिल हो गए जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में शिखर धवन की जगह संजू सैमसन को टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने ट्विट कर इस बात पर मोहर लगा दी है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका मिला था लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया था।
टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एनसीए के फिजियो आशीष कौशिकसे धवन के चोट को लेकर बात की जिसके बाद यह फैसला चयनकर्ता लेने वाले हैं। आशीष कौशिक का मानना है कि धवन पहले टी-20 तक फिट नहीं हो पाएंगे।
वहीं दूसरी ओर रिद्धिमान साहा कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान दायें हाथ की रिंग फिंगर में चोट खा बैठे थे जिसके बाद उनकी अंगुली की सर्जरी की जाएगी।
3 T20Is के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर , मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन