टीम इंडिया को 2 जीत से भी WTC Points Table में नहीं हुआ फायदा,अभी भी श्रीलंका से पीछे

Updated: Tue, Oct 14 2025 13:57 IST
Image Source: BCCI

ICC WTC 2025-2027 Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ होने के बाद शुभमन गिल ने बतौर कप्तान घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की। भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। 

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया। इससे पहले पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में और कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में कमाल दिखाया। रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल का हाल

दिल्ली में मिली शानदार जीत के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है, हालांकि भारत क पॉंइंट्स प्रतिशत बढ़कर 61.90 हो गया है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मिली एक पारी औऱ 140 रन की जीत के बाद भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 55.56 था। 2 टेस्ट में मिले 24 पॉइंट्स के बाद भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज श्रीलंकाई टीम के और करीब पहुंच गई है। श्रीलंकाई टीम का 66.67 है। 

इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया 100 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में टॉप पर बनी हुई है, क्योंकि उसने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच जीते हैं। श्रीलंका दूसरे स्थान पर है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-0 से जीती है।

भारत ने अभी तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें चार में जीत मिली है। इंग्लैंड दो जीत के साथ चौथे नंबर पर है और पॉइंट्स प्रतिशत 43.33 है। इंग्लैंड को पांच मैच में दो में हार मिली है औऱ एक ड्रॉ रहा है। वहीं बांग्लादेश (16.67) दो टेस्ट में एक ड्रॉ और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज़ छठे स्थान पर है, जिसने मौजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक खेले गए सभी पांच टेस्ट मैच हारे हैं। साउथ अफ्रीका औऱ पाकिस्तान मौजूदा चक्र में अपना पहला मैच खेल रहीं हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज अगले महीने खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें