WTC Final: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की आंखें हुईं नम, भावुक केशव महाराज बोले- देश के लिए ये जीत है खास; VIDEO
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) ट्रॉफी जीत ली। इस ऐतिहासिक जीत के बाद केशव महाराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। वहीं रबाडा, यानसन और वेर्रेन समेत कई खिलाड़ियों ने इस जीत को अपनी जिंदगी का सबसे खास लम्हा बताया।
साउथ अफ्रीका ने 14 जून, शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर मिली इस जीत के साथ ही टीम ने 27 साल से चला आ रहा आईसीसी नॉकआउट का सूखा खत्म किया। मैच खत्म होने के बाद टीम के स्टार स्पिनर केशव महाराज अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और आंखें नम हो गईं।
महाराज ने मैच के बाद कहा, "ये बहुत खास है, हमारे देश के लिए गर्व का पल है। पिछले पांच दिन टीम के बीच जो एकजुटता रही, वही साउथ अफ्रीका की पहचान है। हम उन लोगों का सम्मान करते हैं जो हमारे पहले खेले और उम्मीद है ये जीत भविष्य के लिए एक नया रास्ता खोलेगी।"
VIDEO:
कगिसो रबाडा ने मैच में 9 विकेट चटकाए और फाइनल जीतने को 'बयान से परे' बताया। उन्होंने कहा, "हमने कड़ी मेहनत की, और इस जीत के हकदार हैं। कुछ लोग कहते थे कि हमने बड़ी टीमों को नहीं हराया, लेकिन इस बार हमने ऑस्ट्रेलिया को हराया।"
वहीं मार्को यानसन ने ऐडन मार्करम की 136 रन की पारी को 'ड्रीम परफॉर्मेंस' बताया। उन्होंने कहा, "मैं तो बस प्रार्थना कर रहा था। ड्रेसिंग रूम में हर कोई शांत था लेकिन मैदान पर दर्शकों का शोर हमें हिम्मत दे रहा था।"
फास्ट बॉलर लुंगी एंगिडी बोले, "वो स्पेल जिसने मैच का रुख पलटा, मेरी ज़िंदगी का अहम लम्हा था। आज कुछ कहने की हालत में नहीं हूं, बस गर्व महसूस हो रहा है।"
जीत की आखिरी गेंद पर रन बनाकर टीम को ट्रॉफी दिलाने वाले काइल वेर्रेन बोले, "मैं बेहद नर्वस था, लेकिन जैसे ही मैदान पर गया, हर कोई गा रहा था, वो पल हमेशा याद रहेगा।"
डेविड बेडिंघम ने इसे ‘27 साल की मेहनत का फल’ बताया और कहा, "हम बहुत नर्वस थे लेकिन मार्करम और टेम्बा की बल्लेबाज़ी ने हमें शांत रखा। शुक्र है हम जीत गए।"
मैच की बात करें तो पहली पारी में साउथ अफ्रीका को कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लेकर मुकाबले में बनाए रखा, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 212 रन पर सिमट गई। हालांकि पैट कमिंस ने पलटवार करते हुए छह विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 138 रन पर रोक दिया। दूसरी पारी में मिचल स्टार्क और एलेक्स कैरी को छोड़कर सारे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 207 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट मिला।
इसके बाद मैदान पर उतरे एडन मार्करम ने 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और कप्तान बवुमा ने 66 रनों से उनका बखूबी साथ निभाया। इन दोनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है और क्रिकेट के इतिहास में अपने लिए एक नया अध्याय लिख गई है।