WTC Final: रिजर्व डे के लिए आकाश चोपड़ा की 4 बड़ी भविष्यवाणी, तीसरा सच होने पर भारत को लगेगा झटका
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के रिजर्व डे के लिए 3 बड़ी भविष्यवाणी की है।
पहली भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 50 से ज्यादा रन बनाएंगे। पुजारा अभी 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके साथ कप्तान विराट कोहली 8 रन बनाकर मौजूद है।
दूसरी भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजेगी। उन्होंने कहा कि पंत आकर थोड़ी ताबड़तोड़ रन बनाने की कोशिश करेंगे।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने तीसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इस मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। भारतीय दर्शक चाहेंगे कि ऐसा ना हो लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी कितनी सही होती है।
आखिरी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह बड़ा किसी एक टीम के पक्ष में नहीं जाएगा और यह ड्रॉ पर खत्म होगा।
फिलहाल इस मैच में भारत की दूसरी पारी चल रही है और भारत ने कीवियों के सामने 31 रनों की बढ़त ले ली है।