WTC Final: मुंबईकर एजाज पटेल बन सकता है कोहली के लिए सिर दर्द, तेज गेंदबाजी छोड़ बना है स्पिनर

Updated: Fri, Jun 18 2021 11:13 IST
Image Source: Google

World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैंपटन के मैदान पर खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल का भी नाम है।

हाल ही में  इंग्लैंड के खिलाफ 32 साल के एजाज पटेल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था उनका भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना लगभग तय भी लग रहा है। मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के पहली पसंद स्पिनर थे। हालांकि, वह चोट से जूझ रहे हैं। इसलिए न्यूजीलैंड ने एजाज पटेल को टीम में शामिल किया है।

एजाज पटेल भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। अपने करियर की शुरुआत एजाज पटेल ने तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी और आज वह बतौर स्पिनर ही न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी हैं। 

एजाज पटेल टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया हमेशा से ही नए स्पिनर्स के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई है ऐसे में पटेल विराट कोहली की टीम के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं। एजाज पटेल अब तक अपने करियर में 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 विकेट चटकाए हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, कोलिन डि ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें