WTC Final: आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों से चुने MVP, भारत की ओर से कोहली के अलावा 2 और नाम शामिल

Updated: Sun, Jun 13 2021 13:40 IST
Image Source: Google

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को जरिए बातचीत करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों से 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' को चुना है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की टीम से कीवी कप्तान केन विलियमसन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के रूप में चुना है।

आकाश ने कहा,"अगर आप न्यूजीलैंड की टीम को देखते है तो आपको केन विलियमसन को 100 फीसदी देखना होगा। वो ऐसे हालात में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं किया था। इंग्लैंड में उनके आंकड़े ज्यादा बेहतर नहीं है और वो कोहनी की चोट से ठीक होकर आ रहे हैं। इसलिए उनके ऊपर काफी दबाव होगा। लेकिन टीम उनके ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर रहेगी।"

इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों में विलियमसन ने 261 रन बनाए है और इस दौरान उनका औसत 26.10 रहा है।

इसके अलावा भारत की ओर से मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के रूप में आकाश ने तीन खिलाड़ियों को चुना है। इसमें पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली, दूसरा नाम भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा तो वहीं तीसरा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है।

मशहूर कमेंटेटर ने कहा," अगर मैं भारत की ओर देखूं तो मैं रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक को चुनना चाहता हूं। लेकिन मेरे दिमाग में तीन नाम आते हैं - विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत। सही कहूं तो मेरे विचार काफी अलग हो रहे हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें