WTC Final: इस खिलाड़ी के आने से बिखर जाएगी प्लेइंग XI, जडेजा को रहना चाहिए टीम के साथ; आकाश चोपड़ा का बयान
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पहले दिन का खेल बारिश में धुल जाने के बाद भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करें।
गौरतलब है कि भारत ने इस फाइनल मुकाबले के एक शाम पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी जिसमें टीम के दोनों स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को शामिल किया गया है। पहला दिन बारिश में धुल जाने के बाद दिग्गजों ने यह कहा था कि भारतीय टीम हो सकता है किसी एक स्पिनर को बाहर कर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल कर लें।
आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि रविंद्र जडेजा के अंदर ऑलराउंडर की काबिलियत होने के कारण वो टीम से बाहर नहीं जाने वाले।
आकाश चोपड़ा ने कहा," बदलाव नहीं होंगे क्योंकि जडेजा की जगह पर टीम में शार्दुल ठाकुर नहीं है। आपको हनुमा विहारी को खेलाना पड़ेगा। हो सकता है कि जडेजा उस स्थान पर विहारी जितना ही रन बना ले। इसके अलावा साथ में वो गेंदबाजी और फील्डिंग के विकल्प देंगे।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि हो सकता है कि विहारी के आने से प्लेइंग इलेवन बिखर सी जाएगी और ऋषभ पंत के सातवें स्थान पर आने से कोई मतलब नहीं है।
आकाश चोपड़ा ने कहा," अगर आप हनुमा विहारी को शामिल करता है तो उन्हें सातवें स्थान पर रखना होगा और उस स्थान पर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के होने का कोई मतलब नहीं है। अगर आप उनको छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते है तो पंत को 7वें पर रखने का कोई मतलब नहीं बनता।"