WTC Points Table: पाकिस्तान की हार भारत को पहुंचाएगी फाइनल में, समझें गणित

Updated: Tue, Dec 06 2022 13:38 IST
WTC Points table

ICC WTC Points Table: पाकिस्तान ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में मिली हार का उसे खामियाजा उठाना पड़ सकता है। WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया 72.73 विन परसेंटेज के साथ पहले नंबर पर काबिज है वहीं टीम इंडिया फिलहाल WTC Points Table में नंबर 4 पर है। भारतीय टीम का विन परसेंटेज 52.08 का है।

सीरीज की शुरुआत से पहले WTC Points Table में पाकिस्तान पांचवें स्थान पर थी। बाबर आजम की टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का अच्छा मौका था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में उन्हें पांच टेस्ट खेलने थे। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी हार ने उनकी संभावनाओं को भारी झटका दिया है।

पाकिस्तान अभी भी अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया या भारत के लिए उनकी अपकमिंग टेस्ट सीरीज में जीत का मतलब है कि बाबर की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। रावलपिंडी में पाकिस्तान की हार के बाद भारत की संभावना बढ़ गई है। 

अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करती है, तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में कम से कम एक टेस्ट हारने का जोखिम भी झेल सकती है। टीम इंडिया के पास फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए, अगर वे वेस्टइंडीज को व्हाइटवॉश करते हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दो टेस्ट जीतते हैं, तो उनके पास फाइनल में जगह बनाने का भी मौका होगा।

यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट को IND Vs PAK की जरूरत है', भारत को पाकिस्तान बुलाने पर अड़े रमीज राजा

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सर्कल में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 11 टेस्ट मैच खेले जिसमें 7 मैचों में उसे जीत मिली वहीं 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा (3 मैच ड्रॉ रहे)। ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें