WTC Final: पृथ्वी शॉ को इग्नोर करना कोहली को पड़ सकता है भारी, फ्लॉप रहे हैं शुभमन गिल

Updated: Sun, May 09 2021 19:16 IST
Image Source: Google

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) पर तमाम नाकामयाबियों और आउट ऑफ फॉर्म में होने के बावजूद भी भरोसा जताया गया है।

चयनकर्ताओं ने पृथ्वी शॉ की अच्छी बल्लेबाजी को नजरअंदाज करते हुए शुभमन गिल को मौका दिया है। भारत में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान गिल का बल्ला पूरी तरह से  खामोश रहा था और उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जमाते हुए कुल 119 रन बनाए थे।

7 पारियों में शुभमन गिल का स्कोर 29, 50, 0, 14, 11, 15* और 0 रहा था। शुभमन गिल की खराब फॉर्म का सिलसिल आईपीएल 2021 के मैचों में भी देखने को मिला था। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए गिल ने अपने बल्ले से निराश किया और 15, 33, 21, 0, 11, 9 और 43 रनों की पारियां खेलीं। 

शुभमन गिल की खराब फॉर्म निश्चित तौर पर विराट कोहली के जहन में कई सवाल खड़े कर रही होगी। ऐसे में पृथ्वी शॉ को टीम से ड्रॉप करना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है। शॉ घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं इसके अलावा आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच की विफलता के बाद पृथ्वी ने अपनी तकनीक में हो रही खामियों को दूर किया और विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 165.40 की औसत से 827 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2021 के 8 मैचों में शॉ के बल्ले से 8 मैचों में 308 रन निकले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें