WTC Final: स्मिथ ने छोड़ा आसान कैच, बावुमा को मिला जीवनदान, खुद हो गए चोटिल; VIDEO

Updated: Fri, Jun 13 2025 21:33 IST
Image Source: X

WTC Final 2025 के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा मौका तब गंवाना पड़ा जब स्टीव स्मिथ ने टेम्बा बावुमा का आसान कैच छोड़ दिया। मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप में कैच टपकाने के दौरान स्मिथ खुद भी चोटिल हो गए। ये वही बावुमा हैं जिन्होंने इसके बाद एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

लॉर्ड्स में खेल जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब स्टीव स्मिथ ने टेम्बा बावुमा का कैच टपका दिया। मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद ने बावुमा के बैट का किनारा लिया और सीधा स्लिप में खड़े स्मिथ के पास गई, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके और गिरते वक्त खुद को भी चोटिल कर बैठे।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह मौका तब आया जब बावुमा सिर्फ 2 रन पर थे। इसी ड्रॉप कैच की बदौलत उन्हें एक नई जिंदगी मिल गई और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने डीन एल्गर का 1935 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने बल्ले से कमाल दिखाया और 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। जोश हेजलवुड के साथ उन्होंने 10वें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर स्कोर को 207 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके, जबकि लुंगी एंगिडी को 3 सफलताएं मिलीं। अब देखना होगा कि स्मिथ की यह ड्रॉप उनके लिए कितनी भारी पड़ती है।

दोनो टीमें इस प्रकार हैं
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI:

ऐडन मार्करम, रयान रिक्लटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेर्रेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेज़लवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें