WTC Final: दिनेश कार्तिक ने जीता दिल, कमेंटरी में छुड़ाए नासिर हुसैन के पसीने
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी कमेंटरी से फैंस का दिल जीत लिया है और इस वक्त टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम से ज्यादा दिनेश कार्तिक की कमेंटरी की ही चर्चा हो रही है।
दिनेश कार्तिक ने कमेंटरी के दौरान ही अपने साथी इंग्लैंड के कमेंटेटर नासिर हुसैन को ट्रोल कर दिया है। नासिर हुसैन ने कहा, ' रोहित शॉर्ट बॉल के बेहतरीन पुलर हैं। स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। उनकी सकारात्मक मंशा दिखती है।' जिसपर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'हां बिल्कुल आपके विपरीत।'
एक यूजर ने दिनेश कार्तिक के कमेंटरी की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पसंद आ रही है। वह स्थिति के अनुसार सही शब्दों का चयन कर रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान के बीच में हैं लेकिन दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत की है।'
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर से ही शुरू हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमनग गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिला दी है।