WTC Final: माइकल वॉन को भारत का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, वसीम जाफर ने घाव पर छिड़का नमक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन द रोज बाउल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। हालांकि, पहला दिन बारिश से धुलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एक बार फिर माइकल वॉन सुर्खियों में आ गए।
पहले दिन के स्टंप्स के बाद माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया कि भारतीय टीम को बारिश ने बचा लिया। उनके इस ट्वीट से भारतीय फैंस एक बार फिर से भड़क उठे हैं। वॉन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्टीट करते हुए लिखा,"मैं देख रहा हूं कि भारत को मौसम ने बचा लिया है।" वॉन की इस बयान के बाद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
हालांकि एक बार फिर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने रोमांचक ट्वीट से माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है। जाफर ने आमिर खान की फेमस फिल्म लगान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,"अभी बाकी की अन्य टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को कुछ इस तरह देख रही है।"
गौरतलब है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच लगातार ऐसी ही टशन बाजी चलती रहती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने गुरुवार को ही इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया था। लेकिन, पहले दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद अब भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में सोच सकती है। ऐसे में हो सकता है कि दोनों में से किसी एक स्पिनर को आराम देकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दे सकें।