WTC Final: वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, सिराज-विहारी को किया बाहर; देखें पूरी टीम

Updated: Thu, Jun 17 2021 10:32 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए वसीम जाफर ने भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के नाम को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उनके आईपीएल टीम के नाम से लिखा।

इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को रखा है। चौथे नंबर पर टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद है।

जाफर ने पांचवें स्थान पर टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को जगह दी है। छठे नंबर पर उन्होंने ऋषभ पंत को रखा है तो वहीं सातवें नंबर टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा काबिज है।

टीम में गेंदबाजों की बात करें तो जाफर ने आठवें स्थान पर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को जगह दी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज की इस प्लेइंग में अगर तेज गेंदबाजों की बात करे तो इशांत शर्मा 9वें स्थान, मोहम्मद शमी 10वें स्थान तो वही जसप्रीत बुमराह 11वें स्थान पर मौजूद है।

WTC फाइनल के लिए वसीम जाफर की भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें