WTC Final: कब और किस टीवी चैनल पर देखें फाइनल, Online टेलीकास्ट और लाइव मैच की पूरी जानकारी

Updated: Thu, Jun 17 2021 14:46 IST
WTC Final - When and Where to Watch WTC Final on TV, Online & Live Streaming Details in India (Image Source: Google)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होगा। विराट कोहली की सेना ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म किया था तो वहीं विलियमसन की टीम ने दूसरा स्थान पाया था और अब यह दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

इस बड़े मुकाबले पर पूरे दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है और इस बार दर्शकों की गैरमौजूदगी में होने वाले इस मुकाबले को लोग ज्यादा से ज्यादा टीवी पर देखने की कोशिश करेंगे।

एक बार नजर डालते हैं इस बड़े मुकाबले के टेलीकास्ट डिटेल और देखते हैं कि दर्शक कब, कितने बजे से और कहा देख सकते है ये बड़ा मुकाबला।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : Match Details

  • दिनांक - 18 जून, 2021
  • समय - समय 3:30 बजे
  • स्थान - द रोज बाउल, साउथहैंपटन

कहा देखें WTC Final?

इंग्लिश में यहां देखें - स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD
हिंदी में यहां देखें  - स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD
इसके अलावा यहां भी देखें - स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़


Online कहा देखें?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीवी चैनलों के अलावा Hotstar पर देखा जा सकता है।


देखें सारे भाषाओं के कॉमेंटेटर्स की लिस्ट -

इंग्लिश: नासिर हुसैन, माइक एथरटन, इयान बिशप, कुमार संगकारा, दिनेश कार्तिक, साइमन डॉल, ईसा गुहा, सुनील गावस्कर, क्रेग मैकमिलन

हिंदी: आकाश चोपड़ा, संजय बांगर, वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान और जाति सप्रू

तमिल: एल बालाजी, हेमंग बदानी, अभिनव मुकुंद, मुथुरमन आर और यो-महेश विजयकुमार

तेलुगु: कौशिक एनसी, आशीष रेड्डी, कल्याण कृष्ण डोड्डापानीनी, एम.एस.के प्रसाद और वेणुगोपाल राव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें