WTC Points Table: पाकिस्तान का टूटा सपना, जानें भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित

Updated: Mon, Dec 12 2022 15:38 IST
World Test Championship

WTC Points Table India: पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 2-0 से मिली हार का खामियाजा उसे WTC फाइनल की रेस से बाहर होकर उठाना पड़ा। मुल्तान टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में 42.42% विन पर्सेंटेज के साथ छठे नंबर पर लुड़क गई है।

52.08% के साथ चौथे नंबर पर है टीम इंडिया: वहीं पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड की टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम 44.44% विन पर्सेंटेज के साथ पांचवे नंबर पर है। फैंस के मन में सवाल है कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। इसका जवाब है हां लेकिन, टीम इंडिया के आगे की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है।

टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का गणित: भारत को बागंलादेश के खिलाफ 2 और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया इन 6 टेस्ट मैचों में अगर 2 टेस्ट मैच हारती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से उसका पत्ता कट जाएगा। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश को 2-0 से हराना होगा। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 या 3-0 से मिली सीरीज जीत भारत को फाइनल का टिकट दिला देगा।

यह भी पढ़ें: शिवनारायण चंद्रपॉल आंखों के नीचे क्यों लगाते थे डार्क स्टीकर? ये थी बड़ी वजह

नंबर 1 पर है ऑस्ट्रेलिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर काबिज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत के बाद उनका विन पर्सेटेंज 75% का हो गया है। यहां से ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 60% विन पर्सेंटेज के साथ दूसरे तो श्रीलंकाई टीम 53.33% विन पर्सेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें