'मां ने छोड़ा खाना-पीना' बेटे यश को टूटता देख टूट गई मां भी

Updated: Tue, Apr 11 2023 17:45 IST
Yash Dayal

9 अप्रैल 2023, जी हां यही वह तारीख है जिसे शायद अब गुजरात टाइटंस के गन गेंदबाज़ यश दयाल कभी भुला ना सके। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह ने यश दयाल को 20वें ओवर में एक के बाद एक लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम के लिए मुकाबला जीत लिया था। इस घटना के बाद मैदान पर यश दयाल टूटे हुए नज़र आए, ऐसा ही हाल यश की माता का अपने घर पर था।

जी हां, रिंकू के बैट से निकले एक के बाद एक सिक्सर्स ने जहां यश का दिल तोड़ा, वहीं दूसरी तरफ अपने घर के टीवी पर बेटे को लाचार महसूस कर रही मां राधा दयाल का दिल भी पूरी तरह टूट गया। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद दुख में डूबी यश की माता ने खाना-पीना लेने से भी इंकार कर दिया।

तेज गेंदबाज़ के पिता चंद्रपाल दयाल इस घटना पर बातचीत करते हुए कहते हैं कि हमारे लिए यह घटना एक बुरे सपने की तरह थी। यह एक ऐसा पल था जिसके लिए खेल बना है। जीवन में आपको असफलताओं का सामना करते हैं, लेकिन मजबूत होकर खड़े होना महत्वपूर्ण हैं।

आखिर यश क्यों खो बैठे थे लाइन लेंथ 

चंद्रपाल दयाल ने बेटे यश दयाल से बातचीत की। पिता से बात करते हुए बेटे ने यह बताया है कि वह लगातार यॉर्कर गेंद फेंकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर इतनी डीयू थी कि गेंद उनके हाथों से स्लिप हो रही थी। बॉल को ग्रिप कर पाना काफी मुश्किल था जिस वजह से उनकी यॉर्कर गेंद बल्लेबाज़ के लिए फुलटॉस बन गई और उन्होंने इसका फायदा लिया।

Also Read: IPL T20 Points Table

इतना ही नहीं, यश ने पिता से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि वह कुछ अलग करने की कोशिश भी कर रहे थे। उन्होंने बैक ऑफ द हैंड स्लोअर बॉल फेंका, लेकिन रिंकू ने यहां भी एक लंबा छक्का जड़ दिया। हालांकि पिता चंद्रपाल गुजरात टाइटंस के कप्तान और साथी खिलाड़ियों के शुक्रगुजार हैं क्योंकि इस कठिन समय में उनकी टीम ने यश का साथ नहीं छोड़ा और लगातार उन्हें खुश करने की कोशिश करते रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें