हाथ से पेट तक Tattoos, आखिर क्यों गजनी के आमिर खान बन रहे हैं यशस्वी जायसवाल; जाने वज़ह
Yashasvi Jaiswal Tattoos: 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) छोटी उम्र में बड़ा नाम कमा चुके हैं। आईपीएल जैसी कड़ी लीग में भी जायसवाल ने बड़े नामों के बीच अपनी पहचान बनाई है। रणजी ट्रॉफी में मंगलवार (19 दिसंबर) को इस युवा खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ 162 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन क्या आपको पता हैं युवा यशस्वी अपने शरीर पर हाथ से पेट तक टैटू बनवा रहे हैं। खास बात यह है कि यशस्वी के टैटू स्टाइलिश टैटू नहीं है, बल्कि गहरे अर्थ और भावनाएं रखते हैं। आखिर इनमें ऐसा क्या है खास आज हम आपको यह बताएंगे।
तारीख जो याद दिलाती हैं काबिलियत: दरअसल, यशस्वी अपने हाथ और पेट पर तारीख (टैटू) गुदवा रहे हैं। जी हां, बिल्कुल गजनी मूवी में जिस तरह आमिर खान ने करवाया था ठीक वैसे ही। युवा यशस्वी इन तारीख को याद रखना चाहते हैं, क्योंकि यह खास हैं। यह तारीख है 16-10-2019 जो याद दिलाती है Believe यानी खुद पर भरोसा रखो और तारीख 07-05-2022 जो याद दिलाती है Trust यानी खुद पर विश्वास करो।
यशस्वी कहते हैं 'मैंने इसे (तारीखों) अपने हाथ पर स्थायी रूप से लिखवाने का फैसला किया। मेरे लिए खुद पर भरोसा और विश्वास बहुत जरूरी है। यह मुझे याद दिलाता रहता है कि मैं कौन हूं और मुझे हमेशा खुद पर भरोसा और विश्वास क्यों करना चाहिए। ये दो शब्द (भरोसा और विश्वास) अब मेरे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं।' बता दें कि 16-10-2019 को यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ 203 रनों की शानदार पारी खेली थी। यहां उन्हें खुद पर भरोसा हुआ। 07-05-2022 यह वह तारीख है जब यशस्वी ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली। उन्हें यहां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, यही वज़ह है इस तारीख से उन्होंने खुद पर विश्वास करना शुरू किया।
मुझमें कमी थी: यशस्वी बतातें हैं कि 'मैं हमेशा किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन कहीं न कहीं खुद पर विश्वास की कमी थी। जब मैं असफल होता था, तो मैं पूछता था, क्या मैं अच्छा हूं या बुरा? इसलिए एक दिन मैंने खुद से कहा कि अगर मुझे अच्छा करना है और सफल होना है तो पहले मुझे खुद पर भरोसा करना होगा। मुझे खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। ये दो शब्द हैं लेकिन अब मुझे एहसास हुआ कि ये दो शब्द मेरे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं।'
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
बता दें कि यशस्वी ने अपने हाथों पर 16-10-2019 Believe और 07-05-2022 Trust टैटू के अलावा अपने पेट पर आईपीएल, रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की डेब्यू डेट के टैटू पर लिखा रखे हैं। फर्स्ट क्लास करियर में अब तक उन्होंने 10 मुकाबलों में 6 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 1235 रन बनाए हैं।