गोली की रफ्तार से निकल गई थी बॉल, Yashasvi Jaiswal ने एक हाथ से लपक लिया बवाल कैच: देखें VIDEO

Updated: Sat, Sep 21 2024 16:01 IST
Yashasvi Jaiswal Catch

Yashasvi Jaiswal Catch: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। वो टीम इंडिया के लिए गली में फील्डिंग कर रहे थे और इसी बीच बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ जाकिर हसन के बैट से टकराकर बॉल गोली की रफ्तार से निकली। ये बॉल काफी तेजी से यशस्वी के पास से गुजरने वाला था, लेकिन यहां उन्होंने ऐसा होने नहीं दिया और अपनी बाईं और कूद लगाकर गेंद को लपक लिया।

ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ जाकिर हसन और शादमान इस्लाम मैदान पर अपने पैर जमा चुके थे। उनके बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साजेदारी हो गई थी, ऐसे में बुमराह ने जाकिर को फंसाने के लिए एक बाहर निकलती बॉल डिलीवर की।

यहां बांग्लादेशी खिलाड़ी फंस गया और वो बुमराह की बॉल को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसके बाद वो सीधा बैट का ऐज लेकर गली की तरफ चली गई। यहां बॉल में काफी रफ्तार थी, लेकिन गली में तैनात यशस्वी भी पूरी तरह होशियार थे। उन्हें मालूम था कि मौका बनेगा तो वो गिराना नहीं चाहिए, ऐसे में जैसे ही उन्होंने गेंद को खूद की तरफ आती देखी तुरंत अपनी बाईं और डाइव लगाई। यहां जायसवाल ने अपने एक हाथ से चंद सेकेंड में ये कैच पूरा किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि इससे पहले यशस्वी ने टीम इंडिया को पहली इनिंग में शानदार शुरुआत दिलवाई थी। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 118 बॉल पर 9 चौके लगाकर 56 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी इनिंग में वो ऐसा नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। बात करें अगर चेन्नई टेस्ट की तो टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें