VIDEO: यशस्वी ने मारा बुमराह को ज़बरदस्त छक्का, देखते रह गए रोहित और पांड्या

Updated: Tue, Apr 23 2024 11:38 IST
VIDEO: यशस्वी ने मारा बुमराह को ज़बरदस्त छक्का, देखते रह गए रोहित और पांड्या (Image Source: Google)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सोमवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। 22 साल के जायसवाल ने 60 गेंदों में नाबाद 104 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी।

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के भी जड़े। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मुंबई के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा और उनकी गेंद पर भी आसानी से छक्का लगा दिया। ये छक्का 15वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब बुमराह ने जायसवाल को फ्री हिट गेंद डाली। जायसवाल ने बुमराह की इस स्लोअर बॉल को पढ़ लिया और लेग साइड की तरफ छक्के के लिए भेज दिया।

जायसवाल के बल्ले से लगने के बाद गेंद 86 मीटर दूर जाकर गिरी और उनका ये छक्का देखकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा भी हैरान रह गए। जायसवाल के इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

जायसवाल आईपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र में दो शतक जड़े हैं। उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी मुंबई के खिलाफ ही जड़ा था। जायसवाल की नाबाद 60 गेंदों में 104 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान ने 180 रनों के लक्ष्य को नौ विकेट और आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। दूसरे छोर से संजू सैमसन 28 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जोस बटलर ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए। इस बीच, राजस्थान ने जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है, जबकि हार्दिक पंड्या की एमआई तीन जीत और पांच हार के साथ सातवें स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें