क्या Yashasvi Jaiswal रच पाएंगे इतिहास? MCG में इतने रन बनाकर तोड़ सकते हैं Joe Root और Kusal Mendis का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के यंग सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
साल 2024 में टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
यशस्वी ने साल 2024 में 14 टेस्ट की 27 इनिंग में टीम इंडिया के लिए 52.48 की औसत से 1312 रन ठोक हैं। इस साल वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल नंबर-2 पर मौजूद हैं, लेकिन वो साल का अंत नंबर-1 पर पहुंचकर भी कर सकते हैं।
अगर मेलबर्न में यशस्वी धमाल मचाते हुए दो इनिंग में 245 रन जड़ देते हैं तो वो इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट को पछाड़कर इस खास लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे। जो रूट ने साल 2024 में 17 टेस्ट की 31 इनिंग में 55.57 की औसत से 1556 रन जड़े हैं।
साल 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन
यशस्वी के पास साल 2024 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है।
गौरतलब है कि फिलहाल इस लिस्ट में सबसे टॉप पर श्रीलंका के विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस हैं जिन्होंने 46 मैचों की 53 इनिंग में 2 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी के दम पर 1804 रन ठोके हैं। उनके बाद इस लिस्ट में यशस्वी का नाम दर्ज है।
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में अब तक 22 मैचों की 35 इनिंग में 50.15 की औसत से 1605 रन जड़े हैं, जिसमें 3 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी दर्ज है। अगर वो मेलबर्न टेस्ट में 200 रन जड़ देते हैं तो वो इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
BGT 2024 में भी ठोक चुके हैं सेंचुरी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि मौजूदा BGT में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 इनिंग में 38.60 की औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी भी दर्ज है। कुल मिलाकर यशस्वी के पास साल 2024 यादगार बनाने का सुनहरा मौका है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।