Yashasvi Jaiswal ने ओवल में शतक ठोककर आलोचकों को किया खामोश और Gavaskar-Dravid की इस लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Sat, Aug 02 2025 20:01 IST
Image Source: Google

Yashasvi Jaiswal Joins Gavaskar Dravid List: इंग्लैंड दौरे पर दूसरी बार शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन उनकी शानदार पारी ने भारत की पारी को संभाला और उन्हें टेस्ट इतिहास के दिग्गज ओपनर्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया है।

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में एक बार फिर खुद को साबित किया है। ओवल में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार, 2 अगस्त को उन्होंने शानदार शतक जड़ा और भारत की पारी को संभाला। ये जायसवाल का इस दौरे का दूसरा और टेस्ट करियर का छठा शतक रहा।

पहली पारी में फेल होने और पिछली कुछ पारियों में खराब प्रदर्शन के बावजूद जायसवाल ने दमदार वापसी की। उन्होंने इंग्लैंड की पिचों पर बतौर भारतीय ओपनर दो शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है। इस खास लिस्ट में अब उनका नाम सुनील गवास्कर, राहुल द्रविड़ और विजय मर्चेंट जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है। भारत की ओर से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा चार शतक केएल राहुल के नाम हैं। हालांकि जायसवाल अभी युवा हैं और भविष्य में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का पूरा दम रखते हैं।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स:

  • केएल राहुल  -  4 शतक
  • यशस्वी जायसवाल -   2 शतक
  • सुनील गावस्कर -    2 शतक
  • राहुल द्रविड़ -   2 शतक
  • विजय मर्चेंट -  2 शतक

लीड्स टेस्ट में सीरीज़ का आगाज़ शतक से करने वाले जायसवाल ने ओवल में शतक जड़कर इस दौरे का समापन भी उसी अंदाज़ में किया है। बीच के मुकाबलों में भले ही उनके बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन इस आखिरी टेस्ट की पारी ने एक बार फिर उनके जज़्बे और टैलेंट दोनों पर मुहर लगा दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने अपने अभी तक के छोटे से टेस्ट करियर में भारतीय टीम में एक अहम स्थान बना लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ उनका खास रिश्ता रहा है। जायसवाल के नाम अब तक कुल 6 टेस्ट शतक हैं, जिनमें से 4 इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में अब तक 1100 से ज्यादा रन बना लिए हैं, वो भी 76 की जबरदस्त औसत से। पिछले साल भी भारत और इंग्लैंड के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज़ में जायसवाल ने दो दोहरे शतक ठोके थे और सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें