21 साल के यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, डेब्यू पर शतक ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Thu, Jul 13 2023 23:52 IST
Image Source: Google

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास के पन्नों में  करवा दिया। इसी के साथ वो भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम उम्र के शतक लगाने के मामलें में तीसरे नंबर पर आ गए है। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के मामलें में भी तीसरे स्थान पर विराजमान हो गए है। 

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम उम्र के शतक

18 साल 329 दिन - पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

20 साल 126 दिन- अब्बास अली बेग बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1959

20 साल 276 दिन - गुंडप्पा विश्वनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर, 1969

21 साल 196 दिन - यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

21 दिन 327 दिन - मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज 

177 - रोहित शर्मा, कोलकाता, 2013

134 - पृथ्वी शॉ, राजकोट, 2018

100* - यशस्वी जायसवाल, रोसेउ, 2023

जायसवाल भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज है। इसके अलावा वो रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये दोनों बल्लेबाज 200 से ऊपर की साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के नाम था। उन्होंने पहले विकेट के लिए 159 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

224* - रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, रोसेउ, 2023

201 - वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2022

159 - वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, ग्रोस आइलेट, 2006

153 - सुनील गावस्कर और चेतन चौहान, मुंबई वानखेड़े, 1978

136 - सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़, किंग्स्टन, 1976

टेस्ट में शतकीय ओपनिंग साझेदारी दर्ज करने वाली आखिरी भारतीय जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बनाम एसए (सेंचुरियन, 2021) की थी। इसके बाद 22 पारियों में मौजूदा टेस्ट तक भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने चार 50 से अधिक ओपनिंग साझेदारी की थी। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें