क्या बांग्लादेशी थर्ड अंपायर के फैसले के कारण हारी Team India? Yashasvi Jaiswal के विकेट पर मचा बवाल

Updated: Mon, Dec 30 2024 12:15 IST
Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy

Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां टीम इंडिया को 184 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच यशस्वी जायसवाल 208 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि जिस तरह उन्होंने अपना विकेट खोया उस पर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है।

दरअसल, यशस्वी का विकेट भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 71वें ओवर में गिरा। यहां पैट कमिंस ने एक बाउंसर फेंका था जिस पर जायसवाल अपना शॉट मिस कर बैठे थे। इसी बीच जैसे ही बॉल विकेटकीपर के हाथों में पहुंची पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने एक बड़ी अपील कर दी। हालांकि उनकी अपील का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यहां मैदानी अंपायर ने जायसवाल को नॉन आउट दिया था।

इसके बाद पूरा बवाल शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलियन टीम ने DRS का इस्तेमाल करते हुए ये फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा दिया जहां बांग्लादेशी अंपायर शर्फुद्दौला ने मैदानी अंपायर का फैसला पलटते हुए जायसवाल को आउट करार दे दिया। गौरतलब है कि शुर्फुद्दौला का ये फैसला तब आया जब स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने जायसवाल को आउट दिया क्योंकि जब बॉल यशस्वी के पास से गुजर रही थी तब उसमें डिफलेक्शन दिखा। यही वजह है अब भारतीय फैंस पूरी तरह भड़क चुके हैं।

ये भी जान लीजिए कि BGT सीरीज में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब थर्ड अंपायर का फैसला टीम इंडिया के खिलाफ गया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना देखी जा चुकी है। आपको याद दिला दें कि पर्थ टेस्ट के दौरान केएल राहुल को अंपायर ने ऐसे ही आउट दे दिया था। उस समय थर्ड अंपायर ने चंद सेकंड में अपना फैसला देते हुए राहुल को आउट दिया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तो मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना नामुमकिन हो गया है। ऐसा इसिलए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार मैचों के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीतती है तो ये सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। अगर ऐसा नहीं होता तो ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज अपने नाम करने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें