हरभजन सिंह ने इसे बताया मौजूदा समय का बेस्ट ऑफ स्पिनर,बोले अभी बहुत रिकॉर्ड तोड़ने हैं

Updated: Wed, May 06 2020 09:54 IST
IANS

नई दिल्ली, 6 मई | हरभजन सिंह ने हमवतन रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा समय का बेस्ट ऑफ स्पिनर बताया है। यह दोनों खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर वीडियो सेशन पर बात कर रहे थे। हरभजन ने कहा कि वह अश्विन की सफलता से जलते नहीं है जैसा कि कुछ लोग कहते हैं। इन दोनों ने मैदान के अंदर, बाहर कई मसलों पर चर्चा की। अपनी बातचीत को खत्म करते समय हरभजन ने अश्विन की जमकर तारीफ की।

हरभजन ने अश्विन से रेमिनिसविथएश पर बात करते हुए कहा, "अपना ख्याल रखना क्योंकि आने वाले दिनों में भारतीय टीम को आपकी जरूरत है। आपको अभी भी कई रिकॉर्ड तोड़ने हैं।"

उन्होंने कहा, "कई लोग सोचते हैं कि मैं आपसे जलता हूं लेकिन वो लोग जो सोचना चाहें सोच सकते हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप इस समय बेस्ट ऑफ स्पिनर हो।"

हरभजन ने आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की भी तारीफ की और उन्हें बेस्ट गेंदबाजों में से एक बताया।

उन्होंने कहा, "आपतो पता है कि मुझे नाथन लॉयन भी काफी पसंद हैं। मैं उन्हें हमेशा बेस्ट गेंदबाजों में रखता हूं क्योंकि वो आस्ट्रेलिया से खेलते हैं और वहां गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।"

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में हरभजन के विकेटों की संख्या के करीब हैं। हरभजन ने 103 मैचों में 417 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन ने अभी तक 71 टेस्ट मैचों में 365 विकेट अपने नाम किए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें