इंग्लैंड बल्लेबाज हसीब हमीद के चलते दो भारतीय क्रिकेटर आपस में भिड़े: BREAKING
13 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब हमीद ने कमाल कर दिया। केवल 19 साल की उम्र में हसीब ने क्रिकेट के दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी से मोहित कर दिया है। चौथे दिन के खेल खत्म होने पर हसीब हमीद 62 रन बनाकर खेल रहे हैं और इंग्लैंड की टीम भारत पर अबतक 163 रन की बढ़त बनानें में कामयाब हो गई है। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव
ऐसे में हसीब हमीद की बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ने ट्वीटर पर तारीफ करते आए। यहां तक की क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन के बारे में लिखा है..
अपने ट्वीट में संजय ने लिखा है कि “ मुझसे अजहर ने पुछा था कि क्या इस युवा बल्लेबाज को क्रिकेट का आईडिया है। पर अब अजहर को इसका जबाव खुद मिल गया होगा।“..
संजय मांजरेकर के ट्वीट के बाद अजहर ने इस बात को स्वीकार कर लिया और मैसेज किया है कि “ हां , संजय मुझे इसका जबाव मिल गया है”
इस कारण गौतम गंभीर होगें भारतीय टीम से बाहर
आपको बता दें कि हसीब हमीद केवल 19 साल के हैं और भारत के खिलाफ सीरीज में कप्तान कुक के साथ इंग्लैंड के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।