काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस युवा स्पिनर को मिल सकता है एशेज सीरीज का टिकट, इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड में होगी वापसी

Updated: Fri, Sep 19 2025 20:03 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने एशेज 2025-26 के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और इस बार बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले युवा स्पिनर रेहान अहमद को इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है।  रेहान ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2025-26 सीरीज खेलने उतरेगी। कोच ब्रेंडन मैकुलम ने साफ किया है कि टीम का दूसरा स्पिनर कौन होगा, यह फैसला अभी लंबित है। इसी बीच, लीसेस्टरशायर की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते हुए  रेहान अहमद ने शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान खींच लिया है।

रेहान अहमद ने इस सीजन में 10 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं, वो भी सिर्फ 19 के औसत से। बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया है और 507 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। ऐसे ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड टीम में जगह दिलाने की राह आसान कर दी है।

'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहान अहमद को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया जा सकता है। वह लियाम डॉसन से आगे चल रहे हैं, जिन्हें हाल ही में भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर ट्राफी में टीम में मौका मिला था लेकिन वे प्रभावित नहीं कर सके थे।

रेहान अब तक पांच टेस्ट खेल चुके हैं और उनके नाम 22 विकेट हैं और इस बार उनकी जोड़ी ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के साथ बनेगी। बशीर फिलहाल चोट से उबर रहे हैं, ऐसे में इंग्लैंड को एक भरोसेमंद विकल्प की तलाश है। 

रेहान अहमद अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट के बाद से इंग्लैंड टीम में नज़र नहीं आए हैं। उस दौरान इंग्लैंड ने टॉम हार्टली, शोएब बशीर और लियाम डॉसन को अपने मुख्य स्पिन विकल्प के तौर पर चुना था। फिलहाल रेहान आयरलैंड दौरे पर हैं, जहां वे तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेल रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड का लक्ष्य इस बार एक दशक बाद एशेज अपने नाम करना है और ऑस्ट्रेलिया में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारना है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले 17 टेस्ट में से सिर्फ 2 जीते हैं, जबकि 13 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें