विश्व कप से पहले एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं यूनिस
करांची/नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज यूनिस खान अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार यूनिस अपने टेस्ट करियर पर ध्यान देने के लिये एकदिवसीय से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार,यूनिस अपने एकदिवसीय भविष्य को लेकर विचार कर रहे हैं लेकिन जाहिर है कि वह सम्मान के साथ संन्यास लेना चाहते हैं। वह अपने टेस्ट करियर पर ध्यान देना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले संन्यास ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द