'बर्गर हमें भी पसंद हैं लेकिन थोड़ा कंट्रोल भी करना चाहिए', यूनिस खान ने लगाई आजम खान को फटकार
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान इस समय टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं और हाल फिलहाल उनकी फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है। आजम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से, उन्होंने सिर्फ 14 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं और पाकिस्तान के लिए केवल 88 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे आजम को हमेशा अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में कुछ आक्रामक बल्लेबाजी करने के बावजूद, आजम को अपनी अनुशासनहीनता और अनफिट रवैये के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कई लोगों ने उन्हें उनकी फिटनेस पर काम करने की सलाह दी है लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि आजम खान उन सलाहों पर गौर कर रहे हैं।
हाल ही में, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने भी आजम खान को अपनी डाइट पर नियंत्रण रखने की सलाह दी है। यूनिस ने कहा, "हम सभी बर्गर का आनंद लेते हैं। मैं भी लेता हूं लेकिन पेशेवर एथलीट होने के नाते, हमें थोड़ा तो कंट्रोल दिखाना होगा। इस स्तर पर आहार और अनुशासन महत्वपूर्ण हैं। अगर आजम खान एक लंबा और सफल करियर चाहते हैं, तो उनके लिए फिटनेस सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कोई शॉर्टकट नहीं है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर आज़म से हटकर भारत और पाकिस्तान की बात करें तो फिलहाल दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के बाद लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने PCB को एक बड़ा झटका दे दिया है और ये साफ कर दिया है कि भारत में पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL का कोई भी मैच प्रसारित नहीं किया जाएगा। बता दें कि भारत में इसी साल पाकिस्तानी लीग के प्रसारण की वापसी हुई थी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के अधिकार Fancode ने हासिल किए थे। बात करें अगर टीवी प्रसारण के अधिकारों की तो वो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सोनी स्पोर्ट्स भी फैनकोर्ड जैसा कोई कदम उठाता है या नहीं।