'बड़ा कौन लग रहा है..', युद्धवीर सिंह और गुरजापनीत सिंह ने लिए वैभव सूर्यवंशी के मजे; VIDEO वायरल

Updated: Thu, Nov 13 2025 17:57 IST
Image Source: X

सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके इंडिया ‘A’ साथी युद्धवीर सिंह और गुरजापनीत सिंह उनसे मज़ाक करते दिखे। वीडियो में दोनों सीनियर खिलाड़ी वैभव की उम्र और लुक्स को लेकर खूब छेड़खानी करते नजर आए।

आईपीएल में सिर्फ 14 साल की उम्र में तहलका मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार वैभव सूर्यवंशी इन दिनों एक मजेदार वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को उनके साथी खिलाड़ी गुरजापनीत सिंह ने अपने स्नैपचैट अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें युद्धवीर सिंह मज़ाकिया अंदाज में पूछते हैं, “हम दोनों में बड़ा कौन लग रहा है?” इस पर गुरजापनीत कैमरे के पीछे से वैभव की तरफ इशारा करते हैं, जिसके बाद सभी हंस पड़ते हैं।

युद्धवीर और गुरजापनीत, जो वैभव से लगभग दोगुनी उम्र के हैं, आगे उन्हें उनके बालों को लेकर भी छेड़ते हैं। दोनों कहते हैं कि वैभव इतनी छोटी उम्र में हेयर जेल इस्तेमाल करते हैं, जिस पर वैभव मुस्कराते हुए कहते हैं “मां की कसम, नहीं करता।”

VIDEO:

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है। जब राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल आईपीएल 2025 ऑक्शन में उन्हें महज 13 साल की उम्र में साइन किया था, तब सोशल मीडिया पर सवाल उठे थे कि क्या कोई खिलाड़ी इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन कर सकता है। हालांकि बाद में उनके परिवार और कोच ने उनका जन्म प्रमाण पत्र सार्वजनिक किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने भी उसकी पुष्टि की।

Also Read: LIVE Cricket Score

इतनी कम उम्र में वैभव की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया है और सीनियर टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं। वैभव इतने कम उम्र में इंडिया ‘A’ टीम का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। उनके चयन से साफ है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें अंडर-19 लेवल से भी आगे मान चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें