BREAKING: युसूफ पठान इस देश जाकर दिखाएगें अपना कमाल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Updated: Sun, Sep 04 2016 16:38 IST

4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKERNMORE)। काफी दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे युसूफ पठान अब केन्या के क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने को लेकर प्रस्ताव आया है जिसे युसूफ पठान ने स्वीकार कर लिया है। BREAKING: एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान

केन्या के नैरोबी में होने वाले क्रिकेट लीग में युसूफ एक बार फिर से अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जलवा दिखाएगें। गौरतलब है कि युसूफ पठान ने अपना अंतिम वनडे मैच भारत के लिए साल 2012 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। OMG: मनीष पांडे की कप्तानी में भारत ए ने रचा इतिहास

इसके साथ – साथ युसूफ काफी दिनों से टी- 20 क्रिकेट से भी दूर हैं। भारत के लिए युसूफ पठान ने आखरी टी- 20 मैच साल 2012 में खेला था। OMG: क्या कोहली टेस्ट क्रिकेट में बने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएगें ?

लेकिन जहां एक तरफ युसूफ पठान भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बननें को लेकर संघर्ष कर हैं तो वहीं आईपीएल जैसे क्रिकेट लीग में लगातार खेलकर क्रिकेट प्रेमियों को अपना दिदार जरुर दिखा  रहे हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

युसूफ पठान ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। अब तक आईपीएल में युसूफ पठान ने 134 आईपीएल मैचों में कुल 2761 रन 146.78 के स्ट्राइर रेट के साथ बनाए हैं और अबतक युसूफ ने 1 शतक और 12 अर्धशतक जमा चुके हैं। लसिथ मलिंगा के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी

आपको बता दें कि आईपीएल के अलावा युसूफ पठान ने इसी साल ढ़ाका प्रीमियर लीग में भी खेला था और पहले ही मैच में धमाकेदार 60 रनों की पारी खेली थी।

“केन्या में खेलने को लेकर युसूफ पठान ने कहा है कि अपने आप को फिट रखने के लिए मैं केन्या में जाकर क्रिकेट खेल रहा हूं, जहां लगभग 2 सप्ताह तक क्रिकेट खेलूंगा। बीसीसीआई ने मुझे इसकी अनुमती दे दी है। मैं इस लीग में खेलने को लेकर काफी इच्छुक और उत्साहित हूं।“

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें