3 मैच 3 गोल्डन डक... लेकिन फिर चमकेगा हमारा Surya; दिल जीत लेगा युवराज का ट्वीट

Updated: Sun, Mar 26 2023 11:52 IST
Image Source: Google

Yuvraj singh Tweet: टी20 फॉर्मेट के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में अब तक सिर्फ संघर्ष करते दिखे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह लगातार तीन बार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए। यही कारण है बीते समय में SKY को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसी बीच अब युवराज सिंह स्टार बल्लेबाज़ के बचाव में उतरे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सूर्यकुमार यादव के खराब समय में उनका सर्मथन किया है। दरअसल, युवी का मानना है कि भले ही सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन वह आने वाले समय में एक बार फिर शानदार क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम को जिताएंगे।

युवराज सिंह ने लिखा, 'हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है। हम सभी ने कभी ना कभी इसे अनुभव किया है। मुझे विश्वास है सूर्यकुमार यादव भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी है और अवसर मिलने पर वर्ल्ड कप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वो वापसी कर सकते हैं क्योंकि सूर्या एक बार फिर राइस करेगा।'

यह भी पढ़ें: 'जब आप मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हो, तब आप 13 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे होते हो'

बता दें कि युवराज सिंह ने भी अपने क्रिकेटिंग करियर में काफी उतार चढ़ाव का सामना किया है। साल 2011, वर्ल्ड कप के दौरान युवराज अपने करियर की पिक पर थे, लेकिन इसी बीच उन्हें कैंसर जैसे बीमारी हुई। इस जानलेवा बीमारी से युवराज एक वॉरियर की तरह जीते, लेकिन इसके बाद जब उनकी मैदान पर वापसी हुई तब उनकी फॉर्म ने उनका बहुत ज्यादा साथ नहीं दिया। हालांकि इसके बावजूद मुश्किल परिस्थितियों में भी युवराज ने भारतीय टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें