Yuvraj Singh ने चुनी अपनी ऑलटाइम इलेवन, MS Dhoni और Jasprit Bumrah को नहीं किया टीम में शामिल

Updated: Sun, Jul 14 2024 17:54 IST
Yuvraj Singh All Time XI

Yuvraj Singh All Time XI: भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। खास बात ये है कि युवराज सिंह की पसंदीदा टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

धोनी और बुमराह को नहीं मिली जगह

युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का चुनाव करते हुए विकेटकीपर बैटर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। उनके अलावा उन्होंने एक और विकेटकीपर बैटर को अपनी टीम में जगह दी जो कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स हैं, लेकिन फैंस के लिए हैरानी वाली बात ये है कि युवराज की टीम में महेंद्र सिंह धोनी अपनी जगह नहीं बना पाए जिनकी कप्तानी में इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, और फिर साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जैसे आईसीसी के बड़े खिताब जीते।

इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह जो कि मौजूदा समय में इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज़ हैं उन्हें भी युवराज ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में नहीं चुना है। बुमराह ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड में 8 मैचों में सिर्फ 4.17 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट चटकाए थे।

ये भी जान लीजिए कि युवराज सिंह ने अपनी पसंदीदा टीम चुनते हुए खुद को भी टीम में नहीं रखा है।

भारत के तीन और पाकिस्तान का एक खिलाड़ी है टीम का हिस्सा

युवराज सिंह ने भारत के तीन खिलाड़ी टीम में चुने हैं जो कि महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली हैं। पाकिस्तान की टीम से युवराज सिंह ने दिग्गज गेंदबाज़ और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम को जगह दी है।

युवराज सिंह की ऑल टाइम इलेवन

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, युवराज सिंह (12th प्लेयर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें