सचिन तेंदुलकर के कोरोना संक्रमित होने पर केविन पीटरसन ने साधा निशाना, युवराज सिंह ने दिया जवाब
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सचिन ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। सचिन के इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बिना सचिन का नाम लिए ट्वीट कर लिखा, 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि अगर आपको कोविड हो जाए तो सबको बताने की जरूरत क्या है?'
केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर युवराज सिंह ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'आपको इस बारे में आज ही क्यों ध्यान आया इससे पहले क्यों नहीं?' इसके बाद युवी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि वो सिर्फ पीटरसन की खिंचाई कर रहे थे। हालांकि बाद में केविन पीटरसन को अपनी गलती का एहसास हो गया।
केविन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा, 'यह एक बहुत ही सरल और हानिरहित प्रश्न था, क्यों कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड होने की घोषणा करते हैं। इसका उत्तर मुझे मिल गया है। इसकी वजह यह है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें। साथ ही पीटरसन ने लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।
सचिन ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था ताकि मैं कोरोना से दूर रह सकूं। मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे घर के बाकी सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर रहा हूं और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन कर रहा हूं।'